Bijnor News: बिजनौर में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

यूपी के बिजनौर में एक ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

सांकेतिक फोटो।

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार दोपहर बाइक सवार तीन युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना नहटौर थाना क्षेत्र के एचएमआई इंटर कॉलेज के पास की है।

एक की मौत, दो घायल

पुलिस के मुताबिक, तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से धामपुर किसी काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर कस्बा निवासी शान के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान समीर और भूरा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

End Of Feed