द बर्निंग ट्रक: कच्छ में ट्रक बना आग का गोला, देखते ही देखते जलकर हो गया राख

गुजरात के कच्छ में एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक पूरी तरह से जल गया। बताया जा रहा है कि तापमान ज्यादा होने की वजह से ट्रक में आग लग गई।

ट्रक में लगी आग।

गुजरात के कच्छ में शनिवार को एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक धू-धू कर जल गया। आस पास खड़े लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक में भीषण आग लगी है।

देखते ही देखते जला पूरा ट्रक

जानकारी के अनुसार, इस ट्रक में पशु चारा ढोया जा रहा था। यह पशुओं के चारा ले जाना वाला ट्रक था। बताया जा रहा है कि कच्छ के लुडिया सड़क के पास ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद देखते ही देखते पूरा ट्रक जल गया। आग लगने के पीछे का कारण अत्याधिक तापमान बताया जा रहा है।

ऐसी कई घटनाएं आईं सामने

बता दें कि पिछले सप्ताह गुजरात के कच्छ में वाहन जलने की पांच घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं। खासकर गर्मी के दिनों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और कई बार इसमें लोगों की जान भी गई है।

End Of Feed