Hamirpur: हमीरपुर में बारिश बनी आफत, पानी के तेज बहाव के बीच डूबा ट्रक; ड्राइवर की बची जान

हमीरपुर में भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं। यहां बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। भारी बारिश के वजह से यहां बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। इसी बीच हमीरपुर के सड़क के पास से गुजर रही ट्रक पानी में डूब गई. वहीं ट्रक चालक और उसके साथ ने किसी तरह अपनी जान बताई-

हमीरपुर में जलभरा में डूबा ट्रक

Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं। यहां बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। भारी बरसात के वजह से यहां बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। कई इलाकों में जलभराव से लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पानी के तेज बहाव के वजह से यहां से गुजर रही ट्रक पानी में डूब गई। पूरे सड़क पर जलभराव के कारण इन रास्तों से ट्रक ले जाना ड्राइवर और उसके साथी को भारी पड़ गया। किसी तरह ट्रक चालक और उसके साथ ही तैकरकर अपनी जान बताई। लेकिन, जलभराव के बीच ट्रक उसमें समा गया।

ट्रक ले जाना पड़ा भारी

भारी बारिश के कारण सड़कों पर इस कदर जलभराव हुआ है कि यहां लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। इस बीज इस रास्ते से ट्रक ले जा रहे ट्राईवर और उसका साथी भी तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रक सड़क के पानी में डूब गया।

ड्राइवर ने तैरकर बचाई जान

End Of Feed