होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हिमाचल के बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को उड़ाया, हादसे में एक की मौत; दो टुकड़ों में बंटा शरीर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ट्रक ने कई कारों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और उसका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं।

accident imageaccident imageaccident image

सांकेतिक फोटो।

Bilaspur Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में टोल प्लाजा पर पर्चियां लेने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने खड़े पांच वाहनों को बुरी तरह से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दो टुकड़ों में बंटा शरीर

हादसा इतना भीषण था कि मृतक का शरीर दो टुकड़ों में कट गया और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कीरतपुर साहिब प्रशासन और बिलासपुर जिले से संबंधित प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। घायलों को गाड़ियों से निकालकर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

कई कारों को मारी टक्कर

इस घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक ट्रक काफी तेजी से आ रहा था, जिसने एक या दो नहीं, बल्कि कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते यह भयावह हादसा हुआ है। इससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गईं।

End Of Feed