Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
अभिनेत्री सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे की हत्या से बरेली में अधिकारी हलकान हैं। अभिनेत्री के बरेली में विरोध प्रदर्शन करने के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

(फाइल फोटो)
बरेली: टीवी धारावाहिकों की अभिनेत्री सपना सिंह के 14 साल के बेटे को उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बेटे की मौत के विरोध में अभिनेत्री ने बरेली में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा का छात्र सागर (14) अपने मामा ओम प्रकाश के साथ आनंद विहार कॉलोनी, बरेली में रहता था, रविवार सुबह उसका शव इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला जबकि एक दिन पहले ओम प्रकाश ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सागर गंगवार स्कूल से हुआ था लापता
पुलिस के अनुसार परिजनों द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार सागर गंगवार शनिवार को स्कूल गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि रविवार को उसका शव बरामद हुआ लेकिन पहचान नहीं हो पायी, हालांकि सोमवार को सागर के परिजनों ने शव की पहचान की। मंगलवार को 90 मिनट से अधिक समय तक चला अभिनेत्री का विरोध प्रदर्शन स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त हुआ। गंगवार के दो दोस्तों अनुज और सनी (दोनों वयस्क) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। CO फरीदपुर आशुतोष शिवम ने बताया कि पोस्टमार्टम से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि, जहर या नशीले पदार्थ के अत्यधिक सेवन से मौत होने के संकेत मिले हैं। जांच के लिए शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
CCTV में घसीटते दिखे दोस्त
भुता थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया, ‘‘अनुज और सनी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने सागर के साथ मादक पदार्थ और शराब का सेवन किया था। ज्यादा सेवन के कारण सागर बेहोश हो गया। घबराकर वे सागर को घसीटकर एक खेत में ले गए और उसे वहीं छोड़ दिया। बारादरी पुलिस ने सात दिसंबर को ओम प्रकाश द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर की थी, शव की पहचान के बाद घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुज और सनी बेहोश सागर को घसीटते हुए दिख रहे थे।
क्राइम पेट्रोल में अभिनेत्री कर चुकी हैं काम
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया, घटना के बाद सागर के गांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और लोगों ने सड़क जाम कर दी तथा दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की। टीवी कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘माटी की बन्नो’ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर सपना सिंह मंगलवार को मुंबई से लौटीं तो उन्होंने अपने बेटे को मृत पाया। बेटे के शव को देखकर वह रो पड़ीं और न्याय की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या का मामला जोड़ा और भुता थाने में नयी प्राथमिकी दर्ज की।
सपना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या में शामिल लोगों का 'एनकाउंटर' किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को नशीला पदार्थ देने के बाद उसे कई बार चाकू और गोली मारी गई। सपना ने आरोप लगाया, ''उसके शरीर पर कई घाव थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदल दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

कल सिक्किम के दौरे पर पीएम मोदी, 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी करेंगे डाक टिकट, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

दिल्ली के स्वरूप नगर में दंपति पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने के पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के नीमच में गरजा बुलडोजर, 17 बीघा जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

महाराष्ट्र सरकार से मिली मंजूरी, अहिल्यादेवी स्मारक का 681 करोड़ से होगा उन्नयन

जोधपुर में बजरी माफिया का आतंक, कांस्टेबल को डंपर से कुचला; मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited