Video: कार में घुसा 12 फीट का अजगर, वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से किया रेस्क्यू

हरिद्वार मे वन विभाग की टीम ने 12 फीट लंबे अजग कर रेस्कयू कर उसे जंगल में छोड़ा। मामला हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर का है, जहां एक स्विफ्ट कार के बोनट में अजगर घुस गया, जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा वन विभाग को दी गई-

हरिद्वार में कार में मिला 12 फीट का अजगर

Haridwar News: हरिद्वार में सांप निकले के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही हरिद्वार में एक कार में 12 फीट का सांप मिला। वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। मामला हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर का है, जहा खड़ी कार के बोनट में अजगर घुस गया, जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा वन विभाग को दी गई। बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल की ओर छोड़ा।

कार में मिला 12 फीट लंबा अजगर

जानकारी के अनुसार हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कल सुबह सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर से स्विफ्ट कार के बोनट में 12 फीट अजगर देखा गया। जिसके बाद इसकी सूचना मिली थी। हमारी टीम के सदस्य संतन सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और कार से के बोनट से अजगर को निकाला और उसे जंगल की ओर रेस्क्यू कर छोड़ दिया गया है। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

End Of Feed