Jharkhand: लातेहार के स्कूल में दूषित पानी पीने से 20 बच्चे बीमार, अस्पताल में जारी इलाज

Jharkhand: झारखंड के लातेहार में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की टंकी का पानी पीने से 20 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Twenty children fell sick after drinking contaminated water in school

लातेहार के स्कूल में दूषित पानी पीने से 20 बच्चे बीमार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : IANS

Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिले के अंतर्गत चंदवा के डुरू गांव स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को टंकी का पानी पीकर 20 बच्चे बीमार हो गए। दूषित पानी पीने के बाद इन बच्चों ने उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत की। बीमार पड़े सभी बच्चों को इलाज के लिए चंदवा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।

स्कूल की टंकी का पानी पीकर बच्चे बीमार

जानकारी के अनुसार, स्कूल में छत के ऊपर टंकी में स्टोर किया गया पानी नल के जरिए पहुंचता है। शनिवार को कई बच्चों ने नल से टंकी का पानी पिया और इसके बाद से उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई। स्कूल के शिक्षक शिव शंकर मुण्डा ने एक साथ कई बच्चों को बीमार पड़ता देख तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को इसकी सूचना दी। इसके बाद चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मियों की टीम स्कूल पहुंची और सभी बच्चों को एंबुलेंस से चंदवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

ये भी पढ़ें - MP के 3 शहरों को मेट्रो की सौगात, पटरियों पर जल्द दौड़ेगी वंदे मेट्रो; शेड्यूल का करें इंतजार

अस्पताल के डॉ. तरुण जोश के मुताबिक 20 बच्चों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। एक बच्चे की हालत चिंताजनक है। घटना की खबर पाकर बच्चों के माता-पिता और परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं। घटना के बाद स्कूल की पानी टंकी की जांच की गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने टंकी में कोई संदिग्ध वस्तु डाली है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited