ISI के लिए जासूसी करने वाले 2 गिरफ्तार, पाक जासूस ने नेहा शर्मा बन हनी ट्रैप में फंसाया
रविंद्र ने नेहा शर्मा का नंबर चंदन स्टोर कीपर 2 के नाम से सेव किया था। रविंद्र को हनी ट्रैप में फंसाकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर ऑर्डनेंस फैक्ट्री की जानकारी मंगवा रहे थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर
2 Arrested For Spying For ISI: आगरा में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी रविंद्र कुमार को पाकिस्तानी एजेंट ने हनी ट्रैप के जाल में फंसाया था और ये ऑर्डनेंस फैक्ट्री में काम करता है। यूपी एटीएस ने आगरा से रविंद्र कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया रविंद्र ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद में चार्जमेन के पद पर है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री प्रोडक्शन की जानकारी दी
रविंद्र कुमार के मोबाइल से फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण रोजाना की प्रोडक्शन रिपोर्ट मिली है। जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट व अन्य गोपनीय जानकारी/ स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर/ पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट शामिल थे। रविंद्र ने ये सभी जानकारी आईएसआई के लिए जासूसी कर रही महिला को भेजी थी। दरअसल, आईएसआई एजेंट नेहा शर्मा बनकर रविंद्र से बातचीत कर रही थी।
रविंद्र ने नेहा शर्मा का नंबर चंदन स्टोर कीपर 2 (chandan store keeper 2) के नाम से सेव किया था। रविंद्र कुमार के मोबाइल गैलरी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसर और 51 गोरखा राइफल्स के अफसर द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल संबंधी जानकारी भी मिली। रविंद्र को हनी ट्रैप में फंसाकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर ऑर्डनेंस फैक्ट्री की जानकारी मंगवा रहे थे।
नेहा शर्मा बन हनी ट्रैप में फंसाया
नेहा शर्मा नाम की महिला से बातचीत के दौरान रविंद्र कुमार ने गोपनीय जानकारी भेजी। फेसबुक के जरिए नेहा शर्मा नाम की लड़की से बीते साल रविंद्र की दोस्ती हुई थी। महिला ने बातचीत के दौरान बता दिया था कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करती है। पैसों के लालच में रविंद्र सिंह गोपनीय दस्तावेज नेहा को भेज रहा था। पकड़े गए रविंद्र सिंह के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट व भेजे गए कई गोपनीय दस्तावेज एटीएस के हाथ लगे हैं। यूपी एटीएस ने रविंद्र के साथ उसके साथी को भी आगरा से गिरफ्तार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

आज का मौसम, 14 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: होली पर उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और विदर्भ में हीटवेव का अलर्ट

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार ने पुलिस नाके को मारी जोरदार टक्कर, कांस्टेबल और होमगार्ड समेत 3 की मौत

राजकोट में होली के दिन दर्दनाक हादसा, अटलांटिस बिल्डिंग में आग लगने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

Holi 2025: होली के रंग में रंगे नेताजी! गोरखपुर में योगी तो सैफई में अखिलेश; मायावती ने दिया खास संदेश

संभल में होली पर अलर्ट, जुमे की नमाज पर नजर, शाही जामा मस्जिद के बाहर कड़ा पहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited