होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ISI के लिए जासूसी करने वाले 2 गिरफ्तार, पाक जासूस ने नेहा शर्मा बन हनी ट्रैप में फंसाया

रविंद्र ने नेहा शर्मा का नंबर चंदन स्टोर कीपर 2 के नाम से सेव किया था। रविंद्र को हनी ट्रैप में फंसाकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर ऑर्डनेंस फैक्ट्री की जानकारी मंगवा रहे थे।

Pak spy arrestedPak spy arrestedPak spy arrested

प्रतीकात्मक तस्वीर

2 Arrested For Spying For ISI: आगरा में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी रविंद्र कुमार को पाकिस्तानी एजेंट ने हनी ट्रैप के जाल में फंसाया था और ये ऑर्डनेंस फैक्ट्री में काम करता है। यूपी एटीएस ने आगरा से रविंद्र कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया रविंद्र ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद में चार्जमेन के पद पर है।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री प्रोडक्शन की जानकारी दी

रविंद्र कुमार के मोबाइल से फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण रोजाना की प्रोडक्शन रिपोर्ट मिली है। जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट व अन्य गोपनीय जानकारी/ स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर/ पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट शामिल थे। रविंद्र ने ये सभी जानकारी आईएसआई के लिए जासूसी कर रही महिला को भेजी थी। दरअसल, आईएसआई एजेंट नेहा शर्मा बनकर रविंद्र से बातचीत कर रही थी।

रविंद्र ने नेहा शर्मा का नंबर चंदन स्टोर कीपर 2 (chandan store keeper 2) के नाम से सेव किया था। रविंद्र कुमार के मोबाइल गैलरी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसर और 51 गोरखा राइफल्स के अफसर द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल संबंधी जानकारी भी मिली। रविंद्र को हनी ट्रैप में फंसाकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर ऑर्डनेंस फैक्ट्री की जानकारी मंगवा रहे थे।

End Of Feed