बंगाल के नदिया जिले में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई महीने पहले आए थे भारत
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ एक एजेंट भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों सीमा पार करने की कोशिश में थे, जब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया-
सांकेतिक फोटो
Bengal News: देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का कार्रवाई जारी है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पुलिस ने दो बांग्लादेशियों के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नादिया के हंसखाली थाने की पुलिस ने दो बांग्लादेशियों के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपनीय सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हंसखाली थाने की पुलिस ने रात 2 बांग्लादेशियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया।
कई महीनों से भारत में था डेरा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों बांग्लादेशी नागरिक कुछ महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे। बीती रात वे अवैध रूप से सीमा पार करने की योजना बना रहे थे। इसलिए उन्होंने दलाल की मदद ली। गुप्त सूत्र से सूचना मिलने पर हंसखाली थाने की पुलिस ने दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को एक दलाल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मांगेगी।
ये भी जानें- महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
पहले भी हुई हैं कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को हंसखाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एक महिला समेत तीन बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि तीनों बांग्लादेशी नागरिक दलालों के माध्यम से भारत आए थे।
गिरफ्तार बांग्लादेशियों की पहचान
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद अभि मियां (31), मोहम्मद सुज्जवल मियां (44) और तान्या अख्तर (22) के रूप में हुई थी। जबकि, भारतीय दलाल की पहचान शरीफुल मंडल (38) के रूप में हुई थी। शरीफुल मंडल हांसखाली थाना क्षेत्र के रामनगर खिदिरपुर मोहल्ले का निवासी है।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
Muzaffarnagar: ट्रक से भिड़ंत के बाद कार बनी आग का गोला, हादसे में तीन लोग बुरी झुलसे
26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, रिपब्लिक डे वीक में रोजाना ढाई घंटे आसमान में नहीं दिखेगा प्लेन
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
Delhi-NCR में शुरू होने वाला है संस्कृति के रंगारंग उत्सव का आगाज, जानें कब से शुरू होगा SurajKund Mela 2025
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited