Nalanda News: बाइक पर बाजार जा रहे थे दो युवक, ताड़ का पेड़ गिरने से मौके पर मौत

Nalanda News: बिहार के नालंदा में बाजार जा रहे दो बाइक सवारों पर अचानक ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया घटनास्थल पहुंचें।

नालंदा में बाइक सवार युवकों पर ताड़ का पेड़ गिरने से मौत

Nalanda News: बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बाइक सवार युवकों पर ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। जैसे ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने खून से लथपथ दोनों युवकों को पेड़ के नीचे दबा हुआ देखा। हादसे की सूचना मिलते पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। दोनों युवकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

पेड़ गिरने से दो युवकों की मौत

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पैला पोखर कागजी मोहल्ला के समीप अचानक बाइक सवार के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर गया जिससे दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ताड़ का पेड़ गिरने से यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया। इससे इलाके में बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान इमादपुर निवासी मोहम्मद शाहबाज और सुजाऊल के रूप में की है।

आधार कार्ड बनाने का काम करते थे युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक इलाके में आधार कार्ड बनाने का काम करते थे। वह दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में बाजार जा रहे थे। उसी दौरान उन पर ताड़ का पेड़ गिर गया। लोगों को हादसे की सूचना मिलते ही वह सभी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे दोनों की मृत्यु हो गई थी। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

End Of Feed