Jhansi News: जमीन को लेकर दो भाईयों में विवाद, गुस्साए युवक ने पुलिस पर किया हमला, सरकारी गाड़ी में लगाई आग
Jhansi News: यूपी के झांसी जिले में देर रात दो भाइयों में विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले पर गुस्साए एक भाई ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की और सरकारी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जमीन को लेकर दो भाईयों में विवाद, गुस्साए युवक ने पुलिस पर किया हमला
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में देर रात दो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद की सूचना पुलिस को दी गई। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। लेकिन पुलिस को देखने के बाद दोनों भाइयों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। इस दौरान अधिकरियों की एक टीम भारी फोर्स को लेकर पहुंची और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पर दो भाइयों ने किया हमला
दो भाइयों के विवाद को सुलझाने गई पुलिस की टीम पर दोनों हमला कर दिया। बात केवल हमले तक ही नहीं रही। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करने के बाद उनकी सरकारी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों की एक टीम भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंची। एक भाई को घर के अंदर से व दूसरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है।
क्या है विवाद और पुलिस पर हमले की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों भाइयों के बीच जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि नवाबाद क्षेत्र के पिछोर में पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर यशवंत यादव का मकान है। उनका एक बेटा सुरेंद्र सिपाही है और महोबा जिले में तैनात है। दूसरा बेटा योगेंद्र झांसी में ही कारोबार करता है। देर रात दोनों में जायदाद को लेकर विवाद हो गया। इसकी सूचना पर डायल 112 और पीआरवी 364 मौके पर पहुंची। पुलिस विवाद पर पूछताछ कर रही थी, तभी योगेंद्र व सुरेंद्र दोनों भाईयों की उनके साथ झड़प हो गई। इस पूरी घटना से गुस्साए सुरेंद्र ने घर के भीतर जाकर अपनी रायफल उठा ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक फायरिंग पर पुलिसकर्मियों ने छिपकर अपनी जान बचाई। लेकिन गुस्से में आग बबूला हुए सुरेंद्र ने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दूसरी तरफ मौके देखते हुए पुलिसकर्मियों ने कंट्रोलरूम को मामले की सूचना दी और डीआईजी कलानिधि नेथानी व एसएसपी राजेश एस. सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। राजेश एस. एसएसपी झांसी ने बताया कि फोर्स ने मकान की घेराबंदी की और मकान के अंदर से सिपाही सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। तब तक दूसरा भाई योगेंद्र रायफल लेकर जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछे आते देख उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर पर लगी और उसे गिरफ्तार किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
Palwal Fire Video: खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत
Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे
Delhi Bus: दिल्ली में शुरू किया गया नया बस रूट, अब इन जगहों पर जानें में होगी आसानी
Indore fire: 6 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited