Crime News: जौनपुर में बारातियों से विवाद के बीच दो भाइयों की चाकू मारकर हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
Crime News: जौनपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां पर बारातियों के साथ विवाद के बीच दो भाइयों की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जौनपुर में मर्डर। (सांकेतिक फोटो)
Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खेतासराय क्षेत्र में मंगलवार देर रात बारातियों के साथ कथित विवाद में दो सगे भाइयों की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शाहगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात लगभग 11 बजे खेतासराय थाना क्षेत्र के खेतासराय कस्बे में एक बारात आई थी। पास में ही दुर्गा मंदिर के नजदीक अजय प्रजापति (23) और उसके सगे भाई अंकित प्रजापति (20) ने चाउमीन की दुकान लगाई थी।
उन्होंने बताया कि कुछ बाराती उनकी दुकान के पास शराब पीने आए, इस दौरान अजय और अंकित का बारातियों से विवाद हो गया। बात बढ़ने पर कुछ लोगों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। तोदी ने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उनकी तलाश शुरू की गई। तोदी ने बताया कि पुलिस ने पांच घंटे के अंदर ही सभी छह आरोपियों को मनेछा मंदिर के पीछे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मुकेश बिंद, नीशू बिंद और सतीश बिंद मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, तीन कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited