Maharashtra: अकोला जिले में एयर कूलर बना काल, करंट लगने से दो बच्चों की मौत
Maharashtra: महाराष्ट्र के अकोला जिले में मामा के घर छुट्टियां बिताने आए दो बच्चों को एयर कूलर छूने से करंट लग गया। दोनों मासूम बच्चों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
अकोला जिले में एयर कूलर छूने से दो बच्चों की करंट लगने से मौत
Maharashtra: महाराष्ट्र में अकोला जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एयर कूलर छूने के बाद दो बच्चों को करंट लगा, जिससे उन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चों की करंट लगने से मौत की सूचना सोमवार को दी। ये पहला मामला नहीं है। कूलर छूने और बिजली का करंट लगने से कई बच्चों की जान जा चुकी है। पिछले महीने कूलर से करंट लगने से सात साल के एक बच्चे की मौत हुई थी और अब दो और बच्चों की मौत की खबर सामने आई है।
पुलिस ने बताया कि ये हादसा रविवार शाम का है। ये घटना अकोला जिले के तेल्हारा तालुका के कालेगांव की है। हिवरखेड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों बच्चे गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए अपने मामा के घर आए थे। खेलते वक्त उन्होंने चल रहे एयर कूलर को छू दिया। कूलर में बिजली का करेंट प्रवाहित हो रहा था। बच्चों के कूलर छूते ही उन्हें जोरदार करंट लगा, जिससे उन दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों बच्चों की उम्र चार से पांच साल बताई है। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
एक महीने पहले भी करंट लगने के एक बच्चे की मौत
आज से एक-डेढ़ महीने पहले भी अकोला में करंट लगने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया था। मई के शुरुआती सप्ताह में विदर्भ क्षेत्र में एक घर में कूलर छूने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई थी। करंट लगने के बाद गंभीर हालत में बच्चे को परिवार के लोग अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited