Aligarh News: राम बारात को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, बवाल में लाठी-डंडे और तलवारें चलीं
अलीगढ़ में रामलीला आयोजन के दौरान राम बारात के रास्ते को लेकर दो समुदायों में हाथापाई हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले को शांत कराकर इस शोभायात्रा को पूरा कराया। लेकिन इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति है।

राम बारात में बवाल (फोटो साभार - ट्विटर)
- रामबारात में भिड़े दो समुदाय
- दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
- इलाके में तनाव के हालात
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राम बारात निकालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। बवाल के दौरान लाठी-डंडे और तलवारें भी चलीं। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद राम बारात अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने 150 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रास्ते को लेकर बवाल
यह घटना चंडौस थाना क्षेत्र की है जहां रामलीला के आयोजन के तहत रविवार को राम बारात निकाली जा रही थी। आयोजकों के अनुसार बारात तय रास्ते से ही होकर गुजर रही थी। इसी बीच चामड़ से मुख्य चौराहे पर राम बारात के पहुंचने पर मस्जिद के अंदर से 70-80 लोग लाठी-डंडों और तलवारों के साथ निकले और बारात को रोकने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए, इस दौरान वहां पर नारेबाजी भी हुई।
घटनास्थल पर आए पुलिस, प्रशासन अधिकारी
पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी शलभ माथुर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी मृगांग शेखर समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है और वे कार्रवाई की मांग कर रहे है। इलाके में तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है।
150 लोगों पर केस दर्ज
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने दूसरे समुदाय के 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि राम बारात के दौरान करीब 100-150 लोगों ने लाठी-डंडो और हथियारों के साथ शोभायात्रा पर हमला किया। उन्होंने इस हमले को सोची समझी साजिश बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

वादियों में फर्राटा भरने के लिए हो जाएं तैयार, खोला गया जोजिला दर्रा; 32 दिन बाद कश्मीर घाटी से कनेक्ट हुआ लद्दाख

छत्तीसगढ़ वालों के लिए अच्छी खबर.. आज से घटा पेट्रोल का रेट, 1 रुपया लीटर हुआ सस्ता

Bhopal: 11 करोड़ और 52 KG सोने का लगाया चूना, कोर्ट ने घोटालेबाज को दी जमानत; पर जेल से नहीं आ पाएगा बाहर!

इंदौर में डॉक्टरों का कमाल, लड़की की ओवरी से निकाली 8 KG की गांठ; इस समस्या से थी परेशान

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर CAG रिपोर्ट ने खोली पिछली सरकार की पोल, बोले पर्यावरण मंत्री सिरसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited