Aligarh News: राम बारात को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, बवाल में लाठी-डंडे और तलवारें चलीं
अलीगढ़ में रामलीला आयोजन के दौरान राम बारात के रास्ते को लेकर दो समुदायों में हाथापाई हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले को शांत कराकर इस शोभायात्रा को पूरा कराया। लेकिन इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति है।
राम बारात में बवाल (फोटो साभार - ट्विटर)
- रामबारात में भिड़े दो समुदाय
- दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
- इलाके में तनाव के हालात
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राम बारात निकालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। बवाल के दौरान लाठी-डंडे और तलवारें भी चलीं। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद राम बारात अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने 150 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रास्ते को लेकर बवाल
यह घटना चंडौस थाना क्षेत्र की है जहां रामलीला के आयोजन के तहत रविवार को राम बारात निकाली जा रही थी। आयोजकों के अनुसार बारात तय रास्ते से ही होकर गुजर रही थी। इसी बीच चामड़ से मुख्य चौराहे पर राम बारात के पहुंचने पर मस्जिद के अंदर से 70-80 लोग लाठी-डंडों और तलवारों के साथ निकले और बारात को रोकने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए, इस दौरान वहां पर नारेबाजी भी हुई।
घटनास्थल पर आए पुलिस, प्रशासन अधिकारी
पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी शलभ माथुर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी मृगांग शेखर समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है और वे कार्रवाई की मांग कर रहे है। इलाके में तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है।
150 लोगों पर केस दर्ज
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने दूसरे समुदाय के 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि राम बारात के दौरान करीब 100-150 लोगों ने लाठी-डंडो और हथियारों के साथ शोभायात्रा पर हमला किया। उन्होंने इस हमले को सोची समझी साजिश बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
कानपुर में कोचिंग संचालक की घिनौनी करतूत, नीट की छात्रा को बनाया बंधक; छह महीने तक किया गैंगरेप
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited