Aligarh News: राम बारात को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, बवाल में लाठी-डंडे और तलवारें चलीं
अलीगढ़ में रामलीला आयोजन के दौरान राम बारात के रास्ते को लेकर दो समुदायों में हाथापाई हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले को शांत कराकर इस शोभायात्रा को पूरा कराया। लेकिन इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति है।
राम बारात में बवाल (फोटो साभार - ट्विटर)
- रामबारात में भिड़े दो समुदाय
- दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
- इलाके में तनाव के हालात
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राम बारात निकालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। बवाल के दौरान लाठी-डंडे और तलवारें भी चलीं। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद राम बारात अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने 150 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रास्ते को लेकर बवाल
यह घटना चंडौस थाना क्षेत्र की है जहां रामलीला के आयोजन के तहत रविवार को राम बारात निकाली जा रही थी। आयोजकों के अनुसार बारात तय रास्ते से ही होकर गुजर रही थी। इसी बीच चामड़ से मुख्य चौराहे पर राम बारात के पहुंचने पर मस्जिद के अंदर से 70-80 लोग लाठी-डंडों और तलवारों के साथ निकले और बारात को रोकने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए, इस दौरान वहां पर नारेबाजी भी हुई।
घटनास्थल पर आए पुलिस, प्रशासन अधिकारी
पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी शलभ माथुर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी मृगांग शेखर समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है और वे कार्रवाई की मांग कर रहे है। इलाके में तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है।
150 लोगों पर केस दर्ज
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने दूसरे समुदाय के 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि राम बारात के दौरान करीब 100-150 लोगों ने लाठी-डंडो और हथियारों के साथ शोभायात्रा पर हमला किया। उन्होंने इस हमले को सोची समझी साजिश बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited