Aligarh News: राम बारात को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, बवाल में लाठी-डंडे और तलवारें चलीं

अलीगढ़ में रामलीला आयोजन के दौरान राम बारात के रास्ते को लेकर दो समुदायों में हाथापाई हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले को शांत कराकर इस शोभायात्रा को पूरा कराया। लेकिन इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति है।

राम बारात में बवाल (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • रामबारात में भिड़े दो समुदाय
  • दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
  • इलाके में तनाव के हालात

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राम बारात निकालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। बवाल के दौरान लाठी-डंडे और तलवारें भी चलीं। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद राम बारात अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने 150 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

रास्ते को लेकर बवाल

यह घटना चंडौस थाना क्षेत्र की है जहां रामलीला के आयोजन के तहत रविवार को राम बारात निकाली जा रही थी। आयोजकों के अनुसार बारात तय रास्ते से ही होकर गुजर रही थी। इसी बीच चामड़ से मुख्य चौराहे पर राम बारात के पहुंचने पर मस्जिद के अंदर से 70-80 लोग लाठी-डंडों और तलवारों के साथ निकले और बारात को रोकने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए, इस दौरान वहां पर नारेबाजी भी हुई।

संबंधित खबरें

घटनास्थल पर आए पुलिस, प्रशासन अधिकारी

संबंधित खबरें
End Of Feed