Ayodhya: महाकुंभ से रामलला के दर्शन करने पहुंचे दो श्रद्धालुओं की मौत
Ayodhya: महाकुंभ स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान अयोध्या दर्शन के लिए पहुंची एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई है।
महाकुंभ स्नान के बाद रामलला के दर्शन करने पहुंचे दो श्रद्धालुओं की मौत
Ayodhya: उत्तर प्रदेश में अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने पहुंची एक महिला समेत दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर भगदड़ के कारण श्रद्धालुओं की मौत की खबर तेजी से फैल रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों का खंडन किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा निवासी एक महिला और एक पुरुष बेहोश हो गए और उन्हें श्री राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन अधिकारियों का संदेह की मौत का कारण हार्ट अटैक है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पुष्टि हो पाएगी।
सोशल मीडिया पर उड़ रही खबरों का पुलिस ने किया खंडन
इस बीच अयोध्या पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि सोशल मीडिया मंच व्हाट्सएप के एक ग्रुप के माध्यम से यह असत्य खबर सार्वजनिक रूप से प्रसारित की जा रही है कि ‘भीड़ के दबाव से एक महिला की मौत’ हो गयी। अयोध्या पुलिस ने कहा कि वह इस भ्रामक खबर का खंडन करती है। महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं और जगह-जगह यातायात पुलिस मौजूद है।
पुलिस ने संदेह जताते हुए कहा कि महिला श्रद्धालु की मृत्यु हृदय गति रुकने से हुई है, भीड़ के दबाव से किसी की मौत होने की खबर असत्य है। पुलिस ने अपील की है कि कृपया एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए किसी भी खबर को साझा करने से पहले खबर के बारे में जानकारी कर लें। अयोध्या में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, कुंभ मेले से लौटने वाले लोग यहां नए मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हनुमानगढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भीड़ है। अयोध्या पुलिस ने बताया कि हर जगह चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है और कहीं कोई समस्या नहीं है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 28 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में शीतलहर, घने कोहरे और भीषण ठंड का कहर, इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी की भी दस्तक
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक शाहबेरी में बनेगी एलिवेटेड रोड, कोई मकान भी नहीं गिरेगा!
मुंबई वासियों को बड़ी राहत, एक साल तक टोल टैक्स नहीं बढ़ाएगी महाराष्ट्र सरकार
कोलकाता STF ने यूपी के पांच लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से दो बंदूकें और 15 गोलियां भी बरामद
Noida में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद, अलग-अलग थानों में 24 से अधिक मामले दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited