यूपी के सुल्तानपुर में छत गिरने से बुजुर्ग समेत दो की मौत, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी। वहीं, दो अन्य घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के कोतवाली नगर के विवेकनगर घसियारी मंडी मोहल्ले में मकान का छज्जा गिरने से पास में बैठी एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे में दो की मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इसमें घायल हुए तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भेज दिया गया।

दो लोगों का चल रहा इलाज

पुलिस ने बताया कि गंभीर घायल की रास्ते में मौत हो गयी जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान मालती देवी (90) और राम लखन वर्मा (37) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

End Of Feed