Ballia News: बलिया में दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

यूपी के बलिया में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि नदी किनारे एक युवक सेल्फी ले रहा था और वह नदी में गिर पड़ा, जिसे बचाने में दूसरा युवक भी नदी में डूब गया।

सांकेतिक फोटो।

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में दो युवक नदी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक युवक पहले नदी किनारे सेल्फी ले रहा था, जिस दौरान वह नदी में गिर गया। उसे डूबते देख उसका दोस्त नदी में उसे बचाने उतरा, लेकिन वह भी उसके साथ नदी में डूब गया और दोनों की डूबने से मौत हो गई।

गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के थमहनपुरा गांव के सामने टोंस नदी में मंगलवार की दोपहर दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के थमहनपुरा गांव के सामने टोंस नदी में मंगलवार की दोपहर दानिश एवं उसका दोस्त गोलू उर्फ वारिस की स्नान करते हुए गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई।

परिजनों का बुरा हाल

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक 22 और 23 वर्ष के हैं। दोनों के डूबने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

End Of Feed