Report: एशिया में ट्रैफिक का कहर, दो भारतीय शहरों में लोग सड़क पर ही गुजार देते हैं 132 घंटे

भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। हाल ही में बेंगलुरु को एशिया के सबसे खराब ट्रैफिक वाली सड़कों वाले शहरों में शामिल किया गया है। यहां के ड्राइवरों को मात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 28 मिनट 10 सेकंड लगते हैं।

फाइल फोटो।

387 शहरों के डेटा को शामिलAsia Worst Traffic Cities: भारत की सिलिकॉन वैली सिटी के तौर पर प्रसिद्ध बेंगलुरु में जाम की समस्या आम है। अब बेंगलुरु एशिया में ट्रैफिक की सबसे खराब स्थिति वाले शहरों में शामिल है। यहां के ड्राइवरों को केवल 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 28 मिनट 10 सेकंड का समय लगता है। इसका मतलब है कि बेंगलुरु के लोग सालाना 132 घंटे से अधिक समय यातायात में फंसे रहते हैं। यह आंकड़ा बेंगलुरु की गंभीर यातायात समस्याओं को उजागर करता है। ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बावजूद शहर की सड़कें एशिया में सबसे धीमी गति वाली सड़कों में से कुछ बनी हुई हैं।

बेंगलुरु और पुणे शामिल

इस लिस्ट में बेंगलुरु के बाद पुणे का नाम शामिल है, जो 10 किमी की दूरी तय करने में 27 मिनट 50 सेकंड का औसत समय लगता है। फिलीपींस का मनीला (27 मिनट 20 सेकंड) और ताइवान का ताइचुंग (26 मिनट 50 सेकंड) सहित अन्य शहरों में भी इसी तरह की धीमी यात्रा गति दर्ज की गई है।

387 शहरों का डेटा शामिल

यह जानकारी टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने दी है, जिसने 55 देशों और 6 महाद्वीपों के 387 शहरों के डेटा को शामिल किया है। औसत यात्रा समय, ईंधन की लागत और सीओ2 उत्सर्जन के आधार पर शहरों का आकलन करता है। यह ड्राइवरों, पैदल चलने वालों, शहर नियोजकों और नीति निर्माताओं को रोजमर्रा की यातायात समस्याओं का समाधान करने में मदद करने के लिए मुफ्त, मूल्यवान जानकारी प्रदान करता है। बता दें कि वैश्विक तुलना में, पिछले साल लंदन सबसे धीमा शहर था, जिसमें औसतन 10 किमी प्रति 37 मिनट 20 सेकंड का यात्रा समय था।

End Of Feed