सावधान! अमरेली शहर में शेर की एंट्री, शिकार की खोज में सड़क पर घूमते दिखे
गुजरात के अमरेली में सड़कों पर शेर टलहलते हुए दिखे हैं। बताया जा रहा है कि ये जंगल से शिकार की खोज में आबादी वाले इलाके में पहुंच गए हैं।
सड़क पर शेर।
गुजरात के अमरेली शहर में सड़कों पर शेर दिखे हैं। आबादी वाले क्षेत्र में शेर दिखने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में खौफ बैठ गया है। जानकारी के अनुसार, अमरेली के धारी गिर के धारी शहर में शेर की जोड़ी देखी गई। बताया गया कि बीती रात धारी के लाइब्रेरी ब्रिज के पास और धारी राजकोट जूनागढ़ स्टेट हाईवे पर शेर दिखे हैं। ये शिकार की खोज में भटककर आबादी के बीच पहुंच गए हैं।
सड़कों पर दिखे शेर
बता दें कि शहरी इलाके में घूमते हुए शेरों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो शेर सड़कों पर टहलते हुए देखा जा सकता है। शेर को देखने के बाद लोगों में डर का माहौल है और लोग सतर्क हो गए हैं, क्योंकि डर है कि शेर उनपर हमला न कर दे। इससे पहले भी अमरेली में आबादी के बीच शेर पहुंच चुका है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शिकार की खोज में जंगल से निकलकर लोगों के बीच पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ेंः बेवड़े के सामने भीगी बिल्ली बन गया शेर, डंडा दिखाया तो दूसरा भी उल्टे पांव भाग गया, देखिए VIDEO
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited