Gwalior: सिगरेट जलाई..कट्टा निकाला और फिर धांय-धांय...कैफे में नकाबपोशों ने फैलाई दहशत; Video वायरल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक कैफे में घुसकर फायरिंग करते हुए जमकर दहशत फैलाई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

ग्वालियर में फायरिंग

ग्वालियर: पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी आपराधिक मामलों पर अंकुश नहीं लग रहा है। 2 दिन पहले हुए मामूली विवाद को लेकर दो नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में सिगरेट जलाते हुए कैफे के अंदर घुस आए और काउंटर पर फायरिंग कर दी। घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हथियारों से लैस होकर आए बदमाश

दरअसल, फडकापुरा बामौर जिला मुरैना के रहने वाले जयकांत मौर्य गोला का मंदिर चौराहे पर बने विकास सिंह भदौरिया के कैफे पर मैनेजर का काम करते हैं। दो दिन पहले कैफे पर अन्नू शर्मा और शिवम वाजपेयी नाम के दो लड़के आए थे और उन्होंने मामूली बात पर नाराज होकर प्लेट तोड़ दी थी। जिन्हें, समझा बुझाकर शांत कर दिया था। जिसके बाद दोनों चले गए थे।

लेकिन, मंगलवार की रात कैफे पर अन्नू शर्मा अपने साथी शिवम वाजपेयी के साथ हथियारों से लैस होकर आया था। कैफे के अंदर उसने सिरगेट जलाई, उसके बाद उसके साथी ने काउंटर की तरफ निशाना साधते हुए फायर कर दी। इसी बीच अन्नू ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और आरोप है कि उसने भी फायरिंग की है। फायरिंग के दौरान कैफे में ग्राहक बैठे हुए थे।

End Of Feed