Andhra Pradesh News: झरने में डूबने से मेडिकल की दो छात्राओं की मौत, एक की तलाश जारी
MedicalAndhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के एलुरु के एएसआरएएम कॉलेज के छात्रों का एक समूह मारेडुमिल्ली घूमने आए थे। कुछ देर तक हुई भारी बारिश में 5 छात्र बह गए, लेकिन तत्काल तौर पर 2 छात्रों को बचा लिया गया। हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई है और एक की तलाश की जा रही है।
आंध्र प्रदेश में झरने में डूबने से दो मेडिकल छात्राओं की मौत
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में दो मेडिकल छात्राओं की डूबने से मौत हो गई है और एक छात्रा की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लापता छात्र की तलाश शुरू की गई। बताया जा रहा है कि ये तीनों छात्राएं एलुरु के एएसआरएएम कॉलेज से थी। अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
झरने में डूबने से दो की मौत
पुलिस अधीक्षक अतिम बरदार ने बताया कि मारेडुमिल्ली के जलाथरंगिनी झरने में रविवार शाम करीब चार बजे मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे पांच विद्यार्थी बह गए। इस दौरान पुलिस और वन अधिकारियों ने दो लोगों को तत्काल बचाया। लेकिन इस घटना में तीन विद्यार्थी बह गए। पुलिस ने झरने में बहे छात्रों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि ये हादसा रविवार, 22 सितंबर का है। सोमवार, 23 सितंबर की सुबह बरदार ने कहा कि "हमें सोमवार सुबह सात बजे दो मेडिकल छात्राओं के शव मिले लेकिन एक छात्र का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम उसकी तलाश कर रही हैं।"
अधिकारी ने आगे बताया कि पूर्वी घाट क्षेत्र और एक मनोरम स्थल मारेडुमिल्ली के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हो रही थी। यही कारण है कि ये लोग झरने के पानी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस ने बताया कि एलुरु के एएसआरएएम कॉलेज के छात्रों का एक बड़ा समूह मारेडुमिल्ली की यात्रा पर गया था और तभी यहां के 5 छात्र हादसे का शिकार हुए, जिसमें दो की मौत हो गई है, दो को बचा लिया गया है और एक छात्र अभी भी लापता है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited