Andhra Pradesh News: झरने में डूबने से मेडिकल की दो छात्राओं की मौत, एक की तलाश जारी

MedicalAndhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के एलुरु के एएसआरएएम कॉलेज के छात्रों का एक समूह मारेडुमिल्ली घूमने आए थे। कुछ देर तक हुई भारी बारिश में 5 छात्र बह गए, लेकिन तत्काल तौर पर 2 छात्रों को बचा लिया गया। हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई है और एक की तलाश की जा रही है।

आंध्र प्रदेश में झरने में डूबने से दो मेडिकल छात्राओं की मौत

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में दो मेडिकल छात्राओं की डूबने से मौत हो गई है और एक छात्रा की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लापता छात्र की तलाश शुरू की गई। बताया जा रहा है कि ये तीनों छात्राएं एलुरु के एएसआरएएम कॉलेज से थी। अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

झरने में डूबने से दो की मौत

पुलिस अधीक्षक अतिम बरदार ने बताया कि मारेडुमिल्ली के जलाथरंगिनी झरने में रविवार शाम करीब चार बजे मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे पांच विद्यार्थी बह गए। इस दौरान पुलिस और वन अधिकारियों ने दो लोगों को तत्काल बचाया। लेकिन इस घटना में तीन विद्यार्थी बह गए। पुलिस ने झरने में बहे छात्रों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि ये हादसा रविवार, 22 सितंबर का है। सोमवार, 23 सितंबर की सुबह बरदार ने कहा कि "हमें सोमवार सुबह सात बजे दो मेडिकल छात्राओं के शव मिले लेकिन एक छात्र का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम उसकी तलाश कर रही हैं।"

End Of Feed