आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी में जहरीली गैस की चपेट में आए दो लोग, अस्पताल में भर्ती; हालत गंभीर
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में स्थित एक निजी फार्मा कंपनी में रासायनिक अभिक्रिया के दौरान जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिसके कारण दो कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार हो गए। दोनों को तुंरत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है-
सांकेतिक फोटो
Andhra Pradesh News: अनकापल्ली जिले में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में स्थित एक निजी फार्मा कंपनी में संदिग्ध रूप से जहरीली गैस के संपर्क में आने के बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गैस के संपर्क में आने से 2 सहायक बेहोश
अनकापल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने बताया कि यह घटना परवाड़ा स्थित कंपनी के उत्पादन ब्लॉक में सोमवार सुबह किसी रासायनिक अभिक्रिया के दौरान हुई। सिन्हा ने कहा कि गैस के संपर्क में आने से दो सहायक बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दोनों का इलाज जारी है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जबकि दूसरा व्यक्ति खतरे से बाहर है।
मामले की जांच की जा रही है
दोनों कर्मियों का विशाखापत्तनम के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा है। एसपी ने बताया कि हानिकारक गैसों को हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘स्क्रबर’ उपकरण में रसायनों को स्थानांतरित करते समय गैस रिसाव हुआ। सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited