Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो सगी बहन नेशनल खिलाड़ी की मौत-Video

Muzaffarnagar Two National Player Sisters Died: घटना फुगाना मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र के सांगड़ी गांव की है जहां 17 वर्षीय मनीषा गोस्वामी और 16 वर्षीय काजल गोस्वामी दोनों सगी बहनों के बीच 17 जनवरी की रात मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था।

मुख्य बातें
  1. मनीषा और काजल दोनों नेशनल लेवल की कबड्डी की खिलाड़ी थीं
  2. दोनों बहनें परिवार संग रात में सोई तो थीं लेकिन सुबह उठ नहीं सकीं
  3. चर्चा है कि दोनों बहनों ने मोबाइल के विवाद को लेकर किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है

Muzaffarnagar Two National Player Sisters Died: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है जिसमें मोबाइल के विवाद में कबड्डी की नेशनल लेवल की खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। बताया जा रहा है की घटना 17 जनवरी को उस समय की है जब दोनों बहने परिवार संग रात में सोई तो थी लेकिन सुबह उठ नहीं सकी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन यह मामला अब हाल ही में जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी इस मामले को लेकर हरकत में आई और आनन फानन में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि दोनों बहनों ने मोबाइल के विवाद को लेकर किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है।

घटना फुगाना थाना क्षेत्र के सांगड़ी गांव की है जहां 17 वर्षीय मनीषा गोस्वामी और 16 वर्षीय काजल गोस्वामी दोनों सगी बहनों के बीच 17 जनवरी की रात मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों बहनें रात के समय अपने परिजनों के साथ सो गई थी लेकिन सुबह जब उन्हें जगाया गया तो वह अपने बिस्तर में मृत पाई गई थी। जिस पर परिजनों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों बहनों का 18 जनवरी को अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि पुलिस को इस मामले में अब अपनी जांच शुरू करनी पड़ी।

End Of Feed