Bahraich News: गर्मी के कारण तालाब में नहाने गए चाचा-भतीजे, डूबने से हुई मौत

Bahraich News: यूपी के बहराइच में गर्मी के कारण तालाब में स्नान करने गए दो किशोर अचानक डूबने लगे। गांव के गोताखोरों द्वारा उन्हें बहार निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों किशोरों को मृत घोषित किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बहराइच में तालाब में नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत

Bahraich News: उत्तर प्रदेश बहराइच में एक दर्दनाक हादसे हो गया है। यहां तलाब में नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है ये दो लड़के रिश्ते में चाचा-भतीजे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों को डूबता हुआ देख गांव के गोताखोरों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों बालकों को मृत घोषित किया।

तलाब में डूबने से दो बालकों की मौत

बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकेरवा के मजरा नत्थूपुर में रहने वाले दो लड़के अधिक गर्मी के कारण तलाब में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बचे वह रमकुंड़ा तालाब गए थे। पुलिस ने बताया कि स्नान करते समय दोनों डूब गए। चीख-पुकार की अवाज सुनने पर गांव के गोताखोरों ने उन्हें डूबते हुए देखा और दोनों को तलाब से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना परिवार को दी गई। परिवार के लोग दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। दोनों लड़कों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों का नाम आयुष वर्मा (14) और प्रतीक वर्मा (13) बताया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
End Of Feed