Ranchi Train Derail: बफर स्टॉप से टकराकर बेपटरी हुए दो ट्रेन इंजन; रांची रेलवे डिवीजन के CPRO ने कही यह बात

Train Derail: झारखंड में रांची के पास एक रेलवे यार्ड में दो ट्रेन इंजन बफर स्टॉप से टकराकर पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मुरी में सुईसा रेलवे स्टेशन के पास हुई। रांची रेलवे डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि इंजन से कोई डिब्बा नहीं लगा हुआ था। इसके कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

बेपटरी हुआ इंजन (प्रतीकात्मक फोटो)

Train Derail: झारखंड में रांची के पास एक रेलवे यार्ड में दो ट्रेन इंजन बफर स्टॉप से टकराकर पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मुरी में सुईसा रेलवे स्टेशन के पास हुई। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरने के बाद एक इंजन पलट गया।
रांची रेलवे डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) निशांत कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "इंजन से कोई डिब्बा नहीं लगा हुआ था। इसके कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।" सिल्ली के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
(इनपुट: भाषा)
End Of Feed