Mahoba Road Accident : दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जलकर राख, देखें भयावह Video

उत्तर प्रदेश के महोबा में दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर होने से आग लग गई। इस हादसे में ट्रकों के अंदर मौजूद दोनों ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Mahoba Truck Accident, Mahoba Truck Accident Video

महोबा ट्रक एक्सीडेंट

महोबा: बुंदेलखंड़ के महोबा जिले में बुधवार-गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां हाईवे पर दो ट्रकों के आमने-सामने टकरा जाने से ट्रकों में आग लग गई। इस हादसे में ट्रक में मौजूद दोनों चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर एएसपी, एसडीएम सहित यातायात और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल ट्रकों की आग को बुझाया। मृतकों के शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से जलकर खाक हुए ट्रकों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू ढंग से शुरू कराया है।

इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी भयावह नजर आ रहा है। वीडियो में दोनों ट्रक धू-धूकर जलते नजर आ रहे हैं। आग की लपटें काफी ऊंची प्रतीत हो रही हैं। इससे कयास लगाया जा सकता है कि दोनों ट्रक चालक काफी स्पीड में रहे होंगे, जिससे गाड़ियों के टकराने से आग लग गई होगी। दोनों चालक कहां के रहने वाले थे अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited