Pilibhit: दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत; सहायक घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीलीभीत सड़क हादसा
पीलीभीत: जिले के पूरनपुर क्षेत्र में पूरनपुर-असम राजमार्ग पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दो ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक चालक की मौत
पूरनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार देर रात पूरनपुर-असम राजमार्ग पर स्थित सकरिया गांव के पास दो ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि एक सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृत चालक की पहचान पंजाब के गुरसेवक (48) के रूप में हुई है जबकि घायल सहायक जगदीश सिंह हैं। पुलिस ने सहायक को बमुश्किल ट्रक से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। मृत चालक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited