टहलने निकले लोगों पर गिरा बिजली का खंभा, गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत

बेंगलुरू में एक बिजली का खंभा गिर जाने से गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। एक जेसीबी मशीन टकराने के बाद बिजली का खंभा गिरा था, जो महिलाओं की मौत का कारण बना। इस मामले को लेकर पुलिस जेसीबी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

bengluru accident.

बिजली का पोल गिरने से दो महिलाओं की मौत

बेंगलुरू के बैयप्पनहल्लि से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क बनाने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान एक अर्थ मूवर (JCB मशीन) की टक्कर से वहां एक बिजली का खंभा गिर गया। इसी दौरान वहां से गुजर रही दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई। जिन दो महिलाओं की इस दुर्घटना में मौत हुई है, उनमें से एक गर्भवती थीं।

दुर्घटना के पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर की कथित लापरवाही के कारण बिजली का खंभा गिरा था, जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई। मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल यह मामला सोमवार शाम का है, जब बेंगलुरू के बैयप्पनहल्लि में शाम करीब चार बजे दो महिलाएं, सुमति और सोनी कुमारी घूमने निकली थीं, इसी दौरान यह हादसा हुआ। मूल रूप से बिहार की रहने वाली सोनी कुमारी चार माह की गर्भवती थीं, वह पिछले 8 वर्षों से बेंगलुरू में रह रही थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दुर्घटना एक सड़क बनने के दौरान हुई, जब जेसीबी मशीन के टकराने के बाद बिजली का खंभा महिलाओं के ऊपर जा गिरा। इस दुर्घटना में दोनों महिलाओं के सिर पर घातक चोटें आईं। दुर्घटना के बाद तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बैयप्पनहल्लि पुलिस स्टेशन में लापरवाही के कारण हुई मौत के तहत यह दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच अभी जारी है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर राजू को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited