Mathura: 2 साल में धराशायी हुई 6 करोड़ की टंकी, दो महिलाओं की मौत; 12 घायल
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक आवासीय कॉलोनी की टंकी ढहने से चपेट में आए मकानों के मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
मथुरा में पानी की टंकी गिरी
मथुरा: नगर में रविवार शाम एक आवासीय कॉलोनी की टंकी अचानक ढह गई, जिससे कई मकान उसके मलबे की चपेट में आ गये। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। लगभग ढाई लाख लीटर क्षमता वाली यह पानी की टंकी तीन साल पहले ही बनकर तैयार हुई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में बीएसए डिग्री कॉलेज के पीछे उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कॉलोनी कृष्णा विहार की पानी की टंकी रविवार शाम करीब छह बजे सामान्य बूंदाबांदी के बीच अचानक ढह गयी।
हादसे में इनकी गई जान
उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के मलबे की चपेट में आसपास के कई मकान भी आ गए, जिससे उनमें रहने वाले और वहां गली में खेल रहे कुछ बच्चे भी टंकी व मकानों के मलबे की चपेट में आकर दब गए। स्वास्थ्य विभाग के त्वरित कार्यबल के प्रभारी डॉक्टर भूदेव प्रसाद ने बताया कि इस घटना में घायल दो महिलाओं की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। उनकी पहचान सुंदरी (65) और सरिता (27) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल नवाब (35) नामक व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। शेष 11 घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। दमकलकर्मी एवं पुलिस के अलावा राजस्व, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि की टीमें मुस्तैदी से बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
छह करोड़ की लागत से बनी थी टंकी
उन्होंने बताया कि यह 2.5 लाख लीटर क्षमता की टंकी थी। यह गंगाजल पेयजल परियोजना के तहत जल निगम द्वारा छह करोड़ रुपए की लागत से बनवाई गई थी। जिलाधिकारी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय सहित जिले के सभी आला अधिकारी बचाव व राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। राजस्व विभाग प्रभावित परिवारों को भोजन एवं रहने की सुविधा मुहैया करा रहा है।
यह भी पढ़ें- पानी-पानी हुई तीर्थनगरी! बारिश से हरिद्वार हुआ जलमग्न, गंगा में कई कारों ने भी लगा दी डुबकी
जिलाधिकारी ने बताया कि आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कृष्णा विहार कॉलोनी की पानी की टंकी के निर्माण का काम वर्ष 2021 में ही पूरा हुआ था। न्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण बल की टीमों को भी बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है जिनके जल्द ही यहां पहुंचने की संभावना है। सिंह ने कहा कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाएगा कि मलबे में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है, तब तक बचाव कार्य जारी रहेगा।
सपा नेता ने रखी ये मांग
उधर, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा इस हादसे के गुनहगारों को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप चौधरी ने मृतकों के परिजनों को 25 -25 लाख का मुआवजा, घायलों के समुचित इलाज और क्षतिग्रस्त मकानों को ठीक कराने के लिए आर्थिक मदद की मांग की है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
बिहार में सफाईकर्मी से उपमहापौर बनीं महिला सब्जी बेचने को मजबूर, जानें पूरा मामला
Bijnor News: बिजनौर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत
जिस पुलिस को बचाना था चोर से, उसी ने सरेराह लिया लूट; Patna Police के 4 कर्मी गिरफ्तार
भोपाल गैस त्रासदी पर वर्कशॉप आयोजित, NIDM और NDMA ने आपदा से निपटने के लिए की चर्चा
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्नान के पुण्य के साथ फिल्मी स्टार्स के गीत-संगीत का आनंद भी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited