Barabanki News: तंत्र-मंत्र की आड़ में युवती से बलात्कार, शादी कराने के बहाने से घटना को दिया अंजाम; दो युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी दो युवकों ने तंत्र-मंत्र की आड़ में युवती का रेप कर दिया। बाराबंकी के सफदरगंज के निवासी राहुल और मनोज ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

तंत्र-मंत्र की आड़ में दो युवकों ने किया युवती के साथ दुष्कर्म

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र के एक गांव में तांत्रिक वेशधारी दो युवकों को तंत्र-मंत्र की आड़ में एक युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बुधवार को तांत्रिक के वेश में झाड़फूंक करने पहुंचे सफदरगंज के बांकीपुर गांव निवासी राहुल (23) और मनोज (24) ने तंत्र-मंत्र करके शादी कराने के बहाने से 23 वर्षीय एक लड़की के साथ झोपड़ी में कथित रूप से बलात्कार किया।

संबंधित खबरें

दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि लड़की के चीख-पुकार मचाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और राहुल तथा मनोज को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed