उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी UCC, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनवरी 2025 से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला राज्य बनेगा-

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी UCC

UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को घोषणा की है कि राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संहिता के प्रावधानों को लागू करने के लिए कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए और साथ ही सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएं।

समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य

धामी ने कहा, "उत्तराखंड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। हमने इस दिशा में कई महीनों से काम किया है।" उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि समान नागरिक संहिता के माध्यम से राज्य में सभी नागरिकों को समान अधिकार और अवसर प्रदान किए जाएं।

End Of Feed