Udaipur News: फर्जी IPS बनकर कर ली सगाई, हर जगह मिला सम्मान, फिर एक सैल्यूट ने खोल दी पोल

उदयपुर में सुनील कुमार नाम के फर्जी आईपीएस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर कई बड़े मंचों पर सम्मान प्राप्त कर चुका था। यही झांसा देकर उसने 1 साल पहले सगाई भी कर ली थी।

Fake IPS Sunil Kumar

फर्जी IPS सुनील कुमार (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर से एक फर्जी आईपीएस का मामला आया है। जहां एक व्यक्ति 3 साल से आईपीएस अफसर होने का दिखावा कर रहा था। वह खुद को उदयपुर सर्किट हाउस में सीबीआई का असिस्टेंट कमिश्नर बताता था। उसने अपने पूरे गांव को इसी झांसे में रखा था, यही झांसा देकर उसने सगाई भी कर ली थी और कई जगहों पर सम्मान भी प्राप्त किया। लेकिन एक सैल्यूट के चलते उसकी पोल खुल गई। उदयपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने खरीदी वर्दी-बैज

आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। वह अलवर बानसूर का रहने वाला है। आरोपी की जांच के दौरान पता चला कि उसने साल 2020 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी। जिसमें फेल होने के बाद उसने अपने गांव में रौब दिखाने के लिए फर्जी खबर फैला दी कि वह यूपीएससी पास कर चुका है। गांव आने पर उसका भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। उसने अपने झूठ को सच दिखाने के लिए आईपीएस की वर्दी मंगवाई, कंधे पर स्टार और बैज भी खरीद लिए। उसने तैयारी के दौरान ऑईपीएस अधिकारियों के रहन-सहन को भी ऑनलाइन सीख लिया।

ऐसे हुआ सच का खुलासा

आरोपी ने फर्जी आईपीएस बनकर कई बड़े मंचों पर सम्मान भी प्राप्त किया, जहां उसके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी बैठे दिखाई दिए। उसने सोशल मीडिया पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के नाम का फर्जी बधाई पत्र भी शेयर किया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने सर्किट हाउस पहुंचकर जांच पड़ताल की। तभी उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे और उन्हें आरीपी ने उल्टे हाथ से सैल्यूट किया। पुलिस द्वारा सीबीआई अधिकारियों से बातचीत में पता चला कि इस नाम का कोई भी आईपीएस अधिकारी कार्यरत नहीं है। पुलिस ने आरोपी को 24 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited