उजियारपुर सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Ujiarpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान खत्म हो चुका है। चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में ही उजियारपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। आइए जानते हैं के उजियारपुर से कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं और यहां कितने तारीख को चुनाव है।

उजियारपुर लोकसभा सीट।

उजियारपुर लोकसभा सीटः देशभर में तीन चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और चौथे चरण के चुनाव की तैयारी है। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसी चरण में बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट (Ujiarpur Lok Sabha Seat) पर भी वोटिंग होगी। उजियारपुर लोकसभा सीट बिहार की 40 सीटों में से एक है। उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया। इसे परिसीमन आयोग की सिफारिशों पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया। उजियारपुर लोकसभा सीट समस्तीपुर जिला और वैशाली जिला से मिलकर बना है। इसमें वैशाली जिले के एक और समस्तीपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उजियारपुर लोकसभा सीट (Ujiarpur Lok Sabha Seat) के तहत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें पातेपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस सीट से 2009 में पहले चुनाव में जदयू के उम्मीदवार अश्वमेध देवी ने जीत दर्ज की थी। वहीं, इसके बाद 2014 और 2019 में भाजपा के नित्यानंद राय को जीत मिली थी। उजियारपुर लोकसभा सीट पर कुल वोटर 17,48,110 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 9,22,467 और महिला मतदाता 8,25,443 हैं।

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र मतदान तारीख (Ujiarpur Lok Sabha Election Polling Date)

उजियारपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोटिंग होगी और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होनी है। यानी कि उजियारपुर निर्वाचन क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। इस दिन उजियारपुर के तमाम प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कब होगी मतगणना (Ujiarpur Lok Sabha Election Result Date)

देशभर में सात चरणों में चुनाव संपन्न होने के बाद चार जून को एक साथ सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना होगी। इसी दिन उजियारपुर लोकसभा सीट पर भी मतगणना होगी और चार जून को पता चलेगा कि उजियारपुर का किंग कौन बना।

End Of Feed