Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर में हुई साल की आखिरी भस्म आरती, कोने-कोने से आए श्रद्धालु
आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में इस साल की आखिरी भस्म आरती की गई। इस दौरान कोने-कोने से श्रद्धालु मंदिर में आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे और आने वाले साल को लेकर आशीर्वाद लिया।
महाकालेश्वर मंदिर में साल की आखिरी भस्म आरती (फोटो साभार - ANI)
कोने-कोने से उमड़े श्रद्धालु
रविवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए कोने-कोने से लोग मंदिर आए। उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में सुबह के चार बजे भस्म आरती की शुरुआत होती है। इसमें सबसे पहले बाबा महाकाल का जलाभिषेक होता है, कोटि तीर्थ के जल से यह अभिषेक किया जाता है। जिसके बाद पंचामृत महाभिषेक होता है, और विजया स्नान कराया जाता है। विजया स्नान में बाबा महाकाल को भांग से स्नान कराया जाता है। जिसके बाद रितु फलों से उनका अभिषेक होता है और चंदन कुमकुम से श्रृंगार किया जाता है। इसके बाद बाबा महाकाल का भस्म से विलेपन होता है, यह कार्य मंदिर के महंत द्वारा होता है।
बाबा महाकाल के भस्म विलेपन के बाद उनकी धूप दीप आरती की गई, इसके बाद झांज डमरू और झांज की मधुर ध्वनि और श्रद्धालुओं की तालियां के साथ भस्म आरती शुरू की गई। इस दौरान भक्त बाबा महाकाल की आरती में मग्न हो गए। भक्तों ने बाबा महाकाल से आने वाले साल को आशीर्वाद लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited