Kolkata Blast: कोलकाता में मिला लावारिस बैग, जांच के दौरान हुआ ब्लास्ट; एक शख्स घायल
कोलकाता में एक लावारिस बैग मिला। बैग की जांच के दौरान उसमें धमाका हो गया। धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सांकेतिक फोटो।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जांच के दौरान एक बैग में धमाका हो गया। धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे तलतला पुलिस को एक संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी, जिसके बाद बैग की जांच की गई।
जांच के दौरान हुआ धमाका
जांच के दौरान ही बैग में धमाका हो गया। धमाके में कचरा बीनने वाला जख्मी हो गया, जिसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। बताया गया कि ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ मिला था। पास से गुजर रहे व्यक्ति ने बैग के पास गया तो वह ब्लास्ट कर गया।
कूड़ा बीनने वाला घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब वह (कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति) ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के चौराहे पर ‘प्लास्टिक के एक बैग के पास’ खड़ा था। अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय बापी दास के रूप में हुई है, जो एसएन बनर्जी रोड के बगल में एक फुटपाथ पर रहता है। वह कूड़ा बीनने का काम करता है।
उन्होंने बताया विस्फोट में घायल व्यक्ति की दाहिनी कलाई में चोट आई है और उसका इलाज नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, “इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते ने बैग और आस-पास के इलाके की जांच की।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
UP Memu: यूपी को मिलने वाली है रफ्तार की धार, 5 रूटों पर चलने वाली हैं 12 नई मेमू ट्रेनें
ये है दिल्ली की दूसरी कुतुब मीनार, आधी दिल्ली को तो इसके बारे में पता तक नहीं
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
MP के एक और शहर से हटेगा ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, शहर में बनेंगे फ्लाईओवर; खत्म होगा जाम का झाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited