Kolkata Blast: कोलकाता में मिला लावारिस बैग, जांच के दौरान हुआ ब्लास्ट; एक शख्स घायल

कोलकाता में एक लावारिस बैग मिला। बैग की जांच के दौरान उसमें धमाका हो गया। धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक फोटो।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जांच के दौरान एक बैग में धमाका हो गया। धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे तलतला पुलिस को एक संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी, जिसके बाद बैग की जांच की गई।

जांच के दौरान हुआ धमाका

जांच के दौरान ही बैग में धमाका हो गया। धमाके में कचरा बीनने वाला जख्मी हो गया, जिसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। बताया गया कि ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ मिला था। पास से गुजर रहे व्यक्ति ने बैग के पास गया तो वह ब्लास्ट कर गया।

कूड़ा बीनने वाला घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब वह (कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति) ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के चौराहे पर ‘प्लास्टिक के एक बैग के पास’ खड़ा था। अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय बापी दास के रूप में हुई है, जो एसएन बनर्जी रोड के बगल में एक फुटपाथ पर रहता है। वह कूड़ा बीनने का काम करता है।
End Of Feed