Surat News: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को मारी टक्कर, 2 की मौत और पांच घायल

Surat News: गुजरात में सूरत शहर में सड़क किनारे बैठे लोगों के एक ग्रुप को अहमदाबाद से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में 8 साल के बच्चे और उसके चाचा की मौत हो गई है।

अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को मारी टक्कर

Surat Accident News: गुजरात के सूरत शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां सड़क किनारे बैठे लोगों के ग्रुप को तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक लड़के और उसके चाचा की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि ये घटना शुक्रवार देर रात 11:30 बजे हुई थी। दुर्घटना की सूचना प्राप्त करते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।

रिंग रोड के पास हुआ सड़क हादसा

उतरन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शहर के बाहरी रिंग रोड पर हुई थी। अधिकारी ने बताया कि कार के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह सड़क से उतर गई और सड़क किनारे बैठे लोगों को टक्कर मारी। कार की चपेट में आए लोगों में एक चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में आठ साल के वियान और उसके 32 वर्षीय चाचा संकेत बावरिया की मौत हुई है। पुलिस निरीक्षक ए डी महंत ने कहा कि कार अहमदाबाद से आ रही थी तभी उसके चालक को झपकी आ गई। झपकी आने से कारण चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हो गया। पुलिस को कार चालक की पहचान यज्ञेश गोहिल (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

End Of Feed