Shamli News: शामली में बेकाबू ट्रक ने दर्जनों लोगों को कुचला, दो की मौत; कई लोग अस्पताल में भर्ती

यूपी के शामली में एक बेकाबू ट्रक ने दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों की मौत हो गई। कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

Hadsa

शामली में बड़ा हादसा।

Shamli Accident News: उत्तर प्रदेश के शामली में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दो लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि हादसे में घायल नौ लोगों को अन्य जनपद में रेफर किया गया है।

ट्रक ने कई लोगों को बनाया शिकार

जानकारी के अनुसार, यह मामला शामली के थानाभवन कस्बे का बताया जा रहा है, जहां बेकाबू ट्रक ने सड़क पर खड़े ठेले, मोटरसाइकिल, टेम्पो और पैदल यात्री को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें दो लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ेंः Mahoba Road Accident : दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत से लगी आग, चालक जिंदा जले, देखें भयावह Video

अतिक्रमण की वजह से हादसा

बता दें कि यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इसकी प्रमुख वजह अतिक्रमण बताया जा रहा है। बताया गया कि स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार शिकायत की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited