बिहार के बाद तेलंगाना में गिरा पुल, तीन महीने में दूसरी बार हुई घटना

तेलंगाना में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन पुल के गार्डर ढह गए। इससे पहले अप्रैल में भी पुल के तीन गार्डर ढह चुके हैं। वहीं पिछले साल बाढ़ में पुल के बीम और खंभे बह गए थे। यह पुल 2016 में बनना शुरू हुआ था। लेकिन कई कारणों से इसका निर्माण बीच में ही रुक गया।

तेलगांना में पुल के गार्डर गिरे (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • निर्माणाधीन पुल के गार्डर गिरे
  • अप्रैल में भी गिर चुके है गार्डर
  • 2016 में शुरु हुआ पुल का काम

Telangana Bridge collapse: बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद अब तेलंगाना में ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां पेद्दापल्ली जिले में एक निर्माणाधीन पुल के गार्डर ढह गए। मंगलवार रात को भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते यह घटना हुई। तीन महीने में यह दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। इससे पहले 22 मार्च को तेज हवाओं के चलते पुल के तीन गार्डर ढह गए थे।

8 साल से बन रहा पुल

यह पेद्दापल्ली के ओडेडेडु में पुल मनैर नदी पर बनाया जा रहा है। जिसकी अनुमानित लागत 49 करोड़ रुपये हैं। यह पुल पेद्दापल्ली के ओडेडेडु और जयशंकर भूपालपल्ली जिले के गरिमेला गांव को जोड़ेगा। इस पुल का निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू हुआ था। लेकिन धन की कमी और आवंटन न होने के चलते इसका निर्माण बीच में ही रुक गया। मंगलवार को तेज हवा और बारिश के चलते पुल के 17 और 18 खंभों के बीच चार गार्डर ढह गए। स्थानीय निवासियों को एक और गार्डर के झुकने का डर सता रहा है।

End Of Feed