Kannauj Building Collapsed: कन्नौज में ताश के पत्तों की तरह ढही निर्माणाधीन इमारत, 23 घायल; मुआवजे का ऐलान

Kannauj Building Collapsed: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन इमारत की सटरिंग अचानक से भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

कन्नौज में ताश के पत्तों की तरह ढही निर्माणाधीन इमारत

Kannauj Building Collapsed: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन इमारत की सटरिंग अचानक से भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

रेलवे की निर्माणाधीन इमारत में लेंटर की ढलाई का काम चल रहा था तभी अचानक भरभराकर सटरिंग गिर गई। जिसमें काम कर रहे कई मजबूर दब गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में 23 लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की हालत बेहद गंभीर होने की वजह से उन्हें लखनऊ रिफर किया गया है, जबकि 20 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

मुआवजे का ऐलान

इस हादसे में घायल हुए मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। रेलवे और राज्य सरकार की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

End Of Feed