Bahraich News: बहराइच में दर्दनाक हादसा, रिजॉर्ट की छत ढहने से दो की मौत; नौ घायल

यूपी के बहराइच में एक निर्माणाधीन छत ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, नौ अन्य मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत गिरने से दो की मौत।

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बहराइच-सीतापुर मार्ग पर स्थित एक रिजॉर्ट में निर्माणाधीन छत ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा नौ श्रमिक घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मलबे में दबे लोग

पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात की है और सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस ने नगर पालिका के कर्मियों तथा स्थानीय नागरिकों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया था।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

उन्होंने बताया कि देर रात पहुंची राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने में सहयोग किया। एसपी ने बताया कि मलबे से निकाले गये कुल 11 मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया।

End Of Feed