होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कच्छा-बनियान गैंग सुना होगा, ये चोर तो कच्छा-बनियान ही चुरा रहा; देखें Viral Video

मध्य प्रदेश के जबलपुर में अंडर गारमेंट्स चोरी होने की घटना सामने आई है। इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें चोर अंडरगारमेंट्स चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।

undergarments theft in Jabalpurundergarments theft in Jabalpurundergarments theft in Jabalpur

अंडर गारमेंट्स की चोरी।

Jabalpur News: आपने सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात की चोरी के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों एक अजीब गैंग सक्रिय है। ये गैंग लोगों के अंडर गारमेंट्स की चोरी कर रहे हैं। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। कुछ दिनों पहले ऐसी घटना जबलपुर के पामनगर इलाके से आई थी। अब ऐसी ही घटना शहरी क्षेत्र से सामने आई है।

अंडर गारमेंट्स की चोरी

सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विजय नगर इलाके में दीवार पर सूखने के लिए रखे कच्छा-बनियान किस तरह से चोरी हो रहे हैं। एक स्कूटी सवार युवक आता है। कुछ देर तक देखता है और फिर अंडर गार्मेंट्स उठाकर चल देता है। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस से शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस ने कच्छा-बनियान चोर की तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

हैरानी की बात ये है कि चोर सिर्फ महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करते हैं। चार अप्रैल से अब तक इन चोरों ने विजयनगर इलाके में ऐसी कई चोरियों को अंजाम दिया है। चोरी के वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर पहले अंडर गारमेंट्स का साइज मापता है, फिर उसे लेकर फरार हो जाता है। इसके बाद इन अंडर गारमेंट्स के साथ क्या करता है किसी को नहीं पता है। इससे पहले जो ऐसी चोरी की घटना सामने आया था, उसमें चोर अंडर गारमेंट्स चुराने के बाद उसे फाड़कर फेंक देता था।

End Of Feed