Budget 2024: 30 लाख से ज्यादा आबादी वाले 14 शहर होंगे विकसित, 100 बड़े शहरों में सैनिटाइजेशन स्कीम को मिलेगा बढ़ावा

मोदी सरकार के 3.0 के पहले बजट में 30 लाख की आबादी वाले 14 बड़े शहरों को विकसित करने की योजना की घोषणा की गई है। साथ ही शहरों में 100 वीकली हाट बनाए जाएंगे। इसके अलावा 100 बड़े शहरों के लिए वाटर सप्लाई, सीवेज ट्रीटमेंट और सॉलिड मैनेजमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा।

केंद्रीय बजट 2024-25

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। अपना 7वां बजट पेश करने के दौरान उन्होंने शहरी विकास से जुड़ी कुछ अहम घोषणाए की हैं। जिसके तहत केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर शहरों को विकास केंद्र के रूप में विकसित करेगी। 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 शहरों को विकसित करने के लिए योजनाएं तैयार की जाएंगी। साथ ही 100 बड़े शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट, वाटर सप्लाई और सॉलिड मैनेजमेंट की योजनाओं को बढ़ावा देगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर भी बनाए जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ मिलकर बैंक योग्य परियोजनाओं के जरिए 100 बड़े शहरों में जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं तथा सेवाओं को बढ़ावा देगी। लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं में सिंचाई के लिए शोधित जल के इस्तेमाल का भी विचार है। उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में बैंक योग्य परियोजनाओं के माध्यम से 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं और सेवाओं को बढ़ावा देंगे।’’
End Of Feed