UP News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी पर मचा हड़कंप, कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

UP News: सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल को सर्विलांस सेल पर एक कॉल आई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के सीयूजी नंबर पर एक कॉल आया था, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। ये पहली बार नहीं है कि सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले कई बार इस तरह की धमकियां दी जा चुकी है। सीएम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। धमकी भरी इस कॉल पर हेड कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की खोज कर रही है। सर्विलांस सेल पर आई कॉल का नंबर ट्रेस किया जा रहा है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

संबंधित खबरें

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी

संबंधित खबरें

शनिवार रात करीब 10:08 मिनट पर सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह को उनके पुलिस सर्विलांस सेल पर एक कॉल आई थी। सिंह ने बताया कि कॉल करने वाले ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कही थी। इस धमकी पर जब सिंह ने उसका नाम पूछा तो उसने तुरंत फोन काट दिया। सिंह ने इस मामले की पूरी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। सिंह की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उनकी खोज की जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed