Etawah News: इटावा में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन से ऑटो की टक्कर, दो लोगों की मौत और पांच घायल

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक और एक युवक की मौत हो गई है। वहीं अन्य 5 लोगों गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Accident News

इटावा में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

तस्वीर साभार : भाषा

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन से ऑटो की टक्कर हो गई। इस दौरान ऑटो में सवार दो लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस हादसे में ऑटो चालक और एक युवक की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें - Bihar Weather: बिहार में जानलेवा हुई बारिश! कहीं बिजली गिरने की तो कहीं बाढ़ की संभावना, आज 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अज्ञात वाहन से टक्कर में दो लोगों की मौत

बकेबर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बकेबर कस्बे से सोमवार देर शाम सवारियां भरकर एक ऑटो इटावा जा रहा था। तभी ऑटो को तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। अज्ञात वाहन की ऑटो से टक्कर में उसमें बैठी सवारियां उछलकर दूर जा गिरीं। शर्मा के मुताबिक, हादसे में विजय प्रकाश (35) और विष्णु तिवारी (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजू, राम शंकर, महजवीं, महक और एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच करते हुए अज्ञात वाहन और वाहन चालक की भी खोज कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited