Unnao Bus Accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से जोरदार टक्कर, 18 लोगों की मौत
बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही स्लीपर बस उन्नाव में एक टैंकर से भिड़ गई। जिसमें दोनों के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
उन्नाव में भीषण हादसा
मुख्य बातें
- बस ने दूध के टैंकर को पीछे से मारी टक्कर
- बस और टैंकर के परखच्चे उड़े
- हादसे में 19 लोग हुए घायल
Unnao Bus Accident: उन्नाव में बुधवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। जहां एक स्लीपर बस की टैंकर से जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - Nashik Hit and Run: पैदल जा रही महिला को कार ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे का वीडियो देख कांप जाएगी रूह
बस पीछे से टैंकर में जा घुसी
यह स्लीपर बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी। तभी उन्नाव में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर यह दर्दनाक हादसा हो गया। डबल डेकर बस पीछे से दूध से भरे टैंकर में टकरा गई। बस टैंकर को चीरती हुई बस घुस गई। इस जोरदार टक्कर से बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। जिसे क्रेन की मदद से रोड से हटवाया गया।
तेज रफ्तार में थी बस
उन्नाव के डीएम गौरांग राठी ने बताया कि आज सुबह करीब सवा पांच बजे बस पीछे से दूध के टैंकर से भीड़ गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक करीब 18 लोगों की मौत हो गई है। लगभग 19 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और उसने पीछे से टैंकर को टक्कर मारी। इस बस में अलग-अलग जनपदों के निवासी थे। डीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम के छह नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर कॉल करके परिजन अपने परिवार के लोगों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited