Unnao News: स्कूल में प्रिंसिपल करवा रही थी फेशियल, टीचर ने बनाया वीडियो तो दांतों से काटा हाथ

यूपी के उन्नाव में एक स्कूल की प्रिंसिपल फेशियल करवा रही थी, जब सहायक शिक्षिका ने इसका वीडियो बनाया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथों को दांत से काट लिया।

स्कूल टीचर करवा रही थी फेशियल।

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के एक स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उन्नाव के बीघापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय दादा मऊ में स्कूल की प्रिंसिपल शिक्षण कार्यों के बदले खूबसूरत दिखने के लिए फेशियल करवा रही थी। जब सहायक शिक्षिका ने इसका वीडियो बनाया, तो प्रिंसिपल को ये हरकत नागवार गुजरी और प्रिंसिपल ने सहायक शिक्षिका के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान प्रिंसिपल ने सहायक शिक्षिका के हाथों को दांत से काटकर उसे घायल कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल मैडम स्कूल का काम छोड़कर किचन में फेशियल करवा रही थी, तभी सहायक शिक्षिका वीडियो बनाते हुए वहां पहुंचती है, जिसके बाद प्रिंसिपल मैडम सहायक शिक्षिका के ऊपर झपटती है। वहीं, दूसरे वीडियो में सहायक शिक्षिका रोते हुए बाहर निकलती हैं और वह अपने हाथों पर दांते से काटे हुए जख्म दिखा रही हैं। जिसमें पता चलता है कि उनके दोनों हाथों को दांत से काटा गया है।

End Of Feed