Unnao Raebareli Highway: अकवाबाद में बना टोल बूथ, उन्नाव-रायबरेली हाईवे का सफर हुआ महंगा, देखें टोल की दरें
Highway unnao latest UP News: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रायबरेली के लालगंज तक जाने वाला एनएच-31 का चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो गया है। अकवाबाद में टोल बूथ बनने के बाद उन्नाव-रायबरेली हाईवे का सफर हुआ महंगा हो गया है।
अकवाबाद में बना टोल बूथ
Unnao Raebareli Highway Toll Rates: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रायबरेली से लालगंज तक जाने वाला एनएच-31 के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा था। यहां फोरलेन सड़क तैयार की जा रही थी। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और दिल्ली मुख्यालय से आवाजाही शुरू करने की अनुमति भी मिल गई है। बता दें कि अकवाबाद पर टोल बूथ का निर्माण किया गया है। हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को टोल देना होगा, तभी वह इस का प्रयोग कर सकेंगे। टोल बूथ के निर्माण के बाद उन्नाव-रायबरेली हाईवे का सफर लोगों के लिए महंगा हो गया है।
Dwarka Expressway Route Map
यदि आप भी इस हाईवे से यात्रा करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचने की सोच रहे हैं तो टोल दरों के बारे में जानना आवश्यक है। ताकि यात्रा के दौरान आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। आइए आपको इसके बारे में अधिक जानाकरी दें...
कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग का हुआ चौड़ीकरण
मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और लोगों के लिए इसे खोला भी जा चुका है। चौड़ीकरण कार्य के दौरान उन्नाव से लालगंज के बीच कई बाईपास रास्तों का निर्माण किया गया है ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। इसके साथ चार रेलवे ओवर ब्रिज, 12 अंडरपास का निर्माण किया गया है। इससे ट्रेन आने पर वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं होगी।
क्या है कानपुर-लखनऊ टोल की दरें
कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के बाद उन्नाव से रायबरेली का सफर लोगो के लिए महंगा हो गया है। यात्रा करने वाला यात्रियों को अब टोल देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार, यदि आप इस रास्ते से गुजरने के लिए कार का उपयोग कर रहे हैं तो आपको 110 रुपये के टोल का भुगतान करना होगा। इसके बाद यदि आपकी वापसी 24 मेंट हुई है तो 170 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा यदि आपकी कार जिले में पंजीकृत है तो 50 रुपये का शुल्क होगा। मिनी बस और हल्के वाहनों के लिए 90 रुपये शुल्क, डबल एक्सेल के लिए 190 रुपये, ट्रिपल एक्सेल के लिए 210 रुपये, चार से छह एक्सेल के लिए 300 रुपये और सात या उससे अधिक के लिए 365 रुपये का भुगतान करना होगा।
अगर वाहनों की वापसी 24 घंटे में होती है तो इसका टोल बढ़ जाएगा। उसके अनुसार, कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों के लिए 110 से 170 रुपये का शुल्क लगेगा। मिनी बस और हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए 180 से 270 रुपये का शुल्क लगेगा। बस, ट्रक या डबल एक्सेल वाहनों के लिए 380 से 570 रुपये का शुल्क लगेगा। भारी और ट्रिपल एक्सेल वाहनों के लिए 415 से 625 रुपये, चार से छह एक्सेल वाहनों के लिए 595 से 895, सात या उससे अधिक वाहनों के लिए 725 से 1090 रुपये का भुगतान करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Snowfall से माइनस में पहुंचा जम्मू-कश्मीर का पारा, आज भी बर्फबारी और बारिश के आसार
नोएडा में शर्मनाक करतूत, युवकों ने फ्लैट पर बंधक बनाकर युवती से किया गैंगरेप; मामला दर्ज
Kolhapur: जीत के जश्न में घायल हुए विजयी विधायक, स्वागत आरती में गुलाल उड़ाने से लगी आग; देखें वीडियो
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited